दो-दो मतदाता पहचान पत्र मामले में चुनाव आयोग को तेजस्वी ने घेरा, पीएम मोदी पर बरसे, दिल्ली में करेंगे बड़ी बैठक

दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में जारी हुए नोटिस को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा हमला बोला है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Tejashwi yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में होने जा रही INDIA गठबंधन की अहम बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर वे अपनी बहन से मिलने भी दिल्ली जा रहे हैं। 


मोदी की नहीं खुल रही जुबान 

तेजस्वी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की जुबान नहीं खुल रही। भारत को इससे बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन वे चुप हैं। 28 बार अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कराया, लेकिन मोदीजी ने एक बार भी उसका खंडन नहीं किया। अब ये लोग बिहार में कूद-कूद कर आएंगे और कहेंगे कि भारत ‘विश्व गुरु’ बन गया।”


चुनाव आयोग के नोटिस पर बरसे 

चुनाव आयोग द्वारा दोबारा नोटिस भेजे जाने के सवाल पर तेजस्वी ने सफाई दी कि उन्हें चुनाव आयोग से नहीं, अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) से नोटिस मिला है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “हमसे पूछा जा रहा है कि दो EPIC नंबर कैसे हैं, जबकि जारी तो उन्होंने ही किया। गलती उनकी और जवाब हमसे मांगा जा रहा है। हम नोटिस का जवाब देने जा रहे हैं।” 


अनंत सिंह पर चुटकी 

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मिली जमानत के बाद जेल से रिहा होने पर तेजस्वी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि “इसका जवाब हमारे प्रवक्ता बंटू सिंह देंगे।  दरअसल, किसी दौर में बंटू सिंह भी अनंत सिंह के खास हुआ करते थे। बाद में वे राजद के करीब आ गए और तेजस्वी ने उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया।  अपने निराले अंदाज में जवाब देने के लिए बंटू सिंह जाने जाते हैं।  इसी की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी ने अनंत सिंह के सवाल को टाल दिया।  वहीं अनंत सिंह भी मीडिया से बात करते हुए पहले ही कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार उन्हें तेजस्वी के खिलाफ उतारते हैं तो वे वहां भी जीत हासिल करेंगे। 


दिल्ली में बड़ी बैठक 

विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) की गुरुवार को दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े नेताओं की मौजूदगी तय है। सूत्रों की मानें तो बैठक में बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (Voter Revision) को लेकर गंभीर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव, जो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, विशेष रूप से इस मुद्दे को लेकर बैठक में मौजूद रहेंगे। INDIA गठबंधन का मानना है कि मतदाता सूची में भारी पैमाने पर छेड़छाड़ की आशंका है और इस पर सामूहिक प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत है। इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के लिए आज की बैठक में सभी विपक्षी दलों की साझा चर्चा होगी। 

रंजन की रिपोर्ट