bihar assembly election - रितु जायसवाल, अनिल सहनी सहित 18 बड़े नेताओं पर तेजस्वी का बड़ा एक्शन, राजद से किया बाहर

bihar assembly election - तेजस्वी यादव ने पार्टी के फैसले का विरोध करनेवाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। तेजस्वी ने रितु जायसवाल सहित 18 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है।

bihar assembly election - रितु जायसवाल, अनिल सहनी सहित 18 बड

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अभी 10 दिन का समय बाकी है. लेकिन उससे पहले ही बिहार के बागी नेताओं पर उनकी पार्टी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां पहले एनडीए की तरफ से जदयू ने 16 और भाजपा ने 04 बड़े नेताओं को  पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं अब तेजस्वी यादव ने पार्टी के फैसले का विरोध करनेवाले 18 बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता  दिखा दिया है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं. जो पिछले कई सालों से न सिर्फ राजद, बल्कि तेजस्वी यादव के विश्वासपात्र नेताओं में शामिल रहे हैं। सभी को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

रितु जायसवाल को किया बाहर


जिन 18 को तेजस्वी ने राजद से बाहर निकाला है। उनमें एक नाम रितु जायसवाल का है, जो पार्टी के फैसले के खिलाफ जाते हुए परिहार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। रितु जायसवाल के नाम पर इसलिए भी आश्चर्य जताया जा रहा है, क्योंकि एक समय में उन्हें तेजस्वी की महिला कमांडो भी कहा जाता रहा है।

अनिल सहनी, छोटे लाल राय सहित कई बड़े चेहरे

एक सप्ताह पहले राजद के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल रहे पूर्व विधायक अनिल सहनी को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। अनिल सहनी अब भाजपा में शामिल हो गये हैं। इसके अलावा परसा विधायक छोटे लाल राय, पूर्व  विधायक राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक सरोज यादव, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, विधायक मो. कामरान, पूर्व विधायक अनिल यादव के नाम शामिल हैं। 

इसके अलावा पूर्व प्रत्याशी अक्षय लाल यादव, जिला प्रधान महासिचव रामसखा महतो, राज्य परिषद सदस्य अवनिश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, जिला प्रधान महासचिव संजय राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कुमार गौरव, जिला महासचिव राजीव कुशवाहा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ महेश प्रसाद गुप्ता, वकील प्रसाद यादव के नाम शामिल है।

बहरहाल, जिस तरह से अब बागी नेताओं पर कार्रवाई  की जा रही है, उससे साफ  है कि विचारधारा को लेकर अब किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।