LATEST NEWS

Bihar News : आरक्षण विरोधी हैं नीतीश कुमार, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ हो रही हकमारी के विरोध में तेजस्वी का धरना

राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण विरोधी बताते हुए पटना में धरना दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए.

Tejashwi yadav
tejashwi yadav- फोटो : news4nation

Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण विरोधी बताते हुए जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ और दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों की नौकरियों में हिस्सेदारी के साथ धोखाधड़ी बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश सरकार धोखा है. इसलिए इस बार सरकार बदल दें.  

तेजस्वी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ हो रही हकमारी के विरोध में हम धरने पर बैठे हैं. 


उन्होंने कहा कि आज हमारे चाचा (नीतीश कुमार) गांधी मैदान में जो नियुक्ति पत्र बांट रहे है वही नीतीश कुमार कहते थे पैसा अपने बाप के यहां से लाएगा. हमलोगों ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. तब नीतीश कुमार हमलोगों पर तंज कसते थे. वहीं हमारे साथ सरकार चलाने के दौरान ही शिक्षकों के लिए नौकरी की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी तरह जाति गणना हुई जिसके बाद आरक्षण बढ़ाने की घोषणा हुई. लेकिन नीतीश कुमार ने इसे ठंडे बसते में डाल दिया. 


उन्होंने कहा कि अगर आज बिहार में 65 फीसदी आरक्षण का प्रावधान रहता तो जिन 51 हजार शिक्षकों को नौकरी हुई है उसमें दलित,पिछड़े की हिस्सेदारी 8 हजार ज्यादा होती. लेकिन नीतीश कुमार के मुंह से आरक्षण की कोई बात नहीं निकली. उन्होंने नीतीश कुमार सहित पूरे एनडीए को आरक्षण विरोधी बताते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में इसके खिलाफ सबसे एकजुट होने की अपील की. साथ ही आरक्षण के लिए राजद द्वारा लगातार आवाज उठाई जाएगी. 


Editor's Picks