Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में मरीज की उंगलियां चबा गए चूहे, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछा- '2005 के पहले ई सब था जी'
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एनएमसीएच में हुई घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Bihar News: नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक बार फिर विवादों से घिर गया। नालंदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर की उंगलियों को चूहों ने कुतर दिया है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मरीज का वीडियो ट्विट कर बिहार सरकार और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा प्रहार किया है।
तेजस्वी यादव का हमला
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि, "पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंदरखाने RSS/BJP के CM उम्मीदवार बन इतरा कर घूम रहे अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हमारे द्वारा 17 महीने के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर सुधारी-संवारी गयी स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है"।
अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, "जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्षा तक की व्यवस्था नहीं कर पाता। जहां अच्छा भला आदमी बीमार हो जाए वो मरीजों का क्या इलाज करेगा? अचेत मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखा बता दिया जाएगा कि मरीज की उंगलियां चूहे ने नहीं बल्कि करोड़ों की अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन द्वारा उसके ऑपरेशन के ज़रिए कुतरी गयी है। फिर CM बोलेंगे कि 2005 से पहले ई सब होता था जी? "
पटना के (NMCH) नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दिव्यांग मरीज जो रात के समय गहरी नींद में थे तो उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था लेकिन किसी पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2025
अंदरखाने RSS/BJP के CM… pic.twitter.com/Bej7YkjcXq
मरीज के पैर को चूहों ने कुतरा
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मरीज ने बताया है कि उसके साथ क्या हुआ है। मरीज ने बताया कि उसकी तबीयत शराब थी वो सोए हुए थे वहीं जब सुबह उठे तो देखा कि उनका पूरा पैर तकिए सब खुन से लथपथ है। जब उन्होंने अपने पैर को देखा तो पैर को चूहे ने कुतर दिया था। चूहा पूरा पैर काट कर निकल गया था। मरीज की पत्नी ने बताया कि वो अपने पति को 2 बजे दवा देकर सुला दी थी। जब सुबह 5 बजे उठी तो उन्होंने देखा कि पैर को चूहे ने काट दिया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लापरवाही बर्दास्त नहीं
वहीं एनएमसीएच के डॉ. रश्मि प्रसाद ने बताया कि उन्हें अभी तक इस घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली है। प्रारंभिक तौर पर हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष और चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि मरीज को गैंगरीन की वजह से पैर की उंगलियों में सड़न हो रही है। हालांकि, चूहों द्वारा कुतरने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वे इसकी जांच कराएंगी। अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम इस मामले की तह तक जाएंगे। यदि लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।"