Bihar News: तेजस्वी यादव ने व्यवसायी विक्रम झा हत्या मामले में सीएम नीतीश को घेरा, बढ़ते अपराध पर बड़ा खुलासा

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह नीतीश सरकार को बढ़ते अपराध को लेकर घेरा है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से सवाल किया है। उन्होंने व्यवसायी विक्रम झा हत्याकांड मामले में सरकार को घेरा है।

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav attack CM Nitish- फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में अपराधिक घटनाओं का दौर थमने का काम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्याओं का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर पटना का है। जहां व्यवसायी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गया है। इस घटना को लेकर नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश को सवाल किया है और कहा है कि इसका जवाब भूंजा पार्टी दें।   

तेजस्वी का हमला 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, "पटना में और व्यवसायी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या! DK Tax तबादला उद्योग प्रदेश की अराजक स्थिति का मुख्य कारण। अचेत मुख्यमंत्री क्यों है मौन? प्रतिदिन हो रही सैंकड़ों हत्याओं का दोषी कौन? भ्रष्ट भूंजा पार्टी जवाब दें"।

मर्डर से हड़कंप 

दरअसल, राजधानी पटना में 11 जुलाई 2025 की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात लगभग 11 बजे की है जब अज्ञात हमलावरों ने विक्रम झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले थे लेकिन पटना में तृष्णा मार्ट नाम से एक लोकप्रिय किराना स्टोर चला रहे थे।पुलिस अधीक्षक (SP East) ने घटना की पुष्टि की है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात के बाद फरार हो गए।

हत्या के पीछे के संभावित कारण

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हत्या के पीछे निम्नलिखित कारणों पर शक जताया जा रहा है, जिसमें पुरानी रंजिश,कारोबार में लेन-देन विवाद गैंगवार या आपराधिक गिरोह की संलिप्तता हो सकती है। अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। स्थानीय गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

पटना से रंजन की रिपोर्ट