निगरानी की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर अंचलाधिकारी,दाखिल-ख़ारिज के बदले ले रहा था घूस, नकदी बरामद

जमीन के दाखिल ख़ारिज के बदले रिश्वत लेते हुए बिहार के सहरसा के पतरघट अंचल के सीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Circle Officer arrested
Circle Officer arrested- फोटो : news4nation

Circle Officer arrested: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक घूसखोर सीओ और कंप्यूट ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जमीन के दाखिल-ख़ारिज के बदले रिश्वतखोरी का यह मामला बिहार के सहरसा जिले में उजागर हुआ. यहां पतरघट अंचल के सीओ राकेश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार के खिलाफ मिली सूचना के बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई की. निगरानी ने दोनों को अंचल कार्यालय में ही 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. निगरानी के अनुसार सीओ के खिलाफ यह कार्रवाई शुक्रवार शाम हुई. 


अंचलाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उसे  उसके मधेपुरा स्थित आवास पर ले गई. सीओ से आगे की पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि पतरघट चल के तहत गोलमा पूर्वी के करियात गांव निवासी कैलाश यादव द्वारा जमीन के दाखिल खारिज के लिए किये ऑनलाइन आवेदन को करने के लिए सीओ राकेश कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में कैलाश ने इसकी शिकायत पटना में निगरानी से की. निगरानी ब्यूरो की टीम का नेतृत्व अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक विंध्याचल प्रसाद ने किया.


निगरानी ने गुप्त आधार पर पतरघट अंचल पर छापामारी की सीओ राकेश कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार गिरफ्तार किया. शाम करीब 6 बजे जब सीओ राहुल कुमार को रिश्वत की रकम का एक हिस्सा २० हजार रुपए देने के लिए कैलाश यादव आया उसी दौरान उसे रंगे हाथों पकड़ा गया. 


इस साल 52वीं प्राथमिकी

बताते चलें कि निगरानी की भ्रष्टाचार के खिलाफ यह इस वर्ष की 52वीं प्राथमिकी है। इसमें यह ट्रैप संबंधी 43वां कांड है। अब तक कुल 47 अभियुक्तों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, रिश्वत की राशि 17,12,000 रुपये जब्त की गई है।