Bihar politics - राघोपुर के आला राय की हत्या से तेजस्वी को होगा फायदा, सम्राट चौधरी के बयान पर भड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा-दिमाग खराब हो गया है..

Bihar politics - पूर्व राजद नेता की हत्या को लेकर लग रहे आरोपों पर तेजस्वी ने अपना गुस्सा जाहिर किया और डिप्टी सीएम की मानसिकता पर सवाल उठा दिए।

Bihar politics - राघोपुर के आला राय की हत्या से तेजस्वी को ह

Patna - बिहार में लगातार हो रही हत्या और अपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर निशाना साधा  है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कें खून से लाल हो गई  है। डिप्टी सीएम के घर से अपराध का गाथा गढ़ी जा रही है। अब यह पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से हो रही है। सरकार के अधिकारियों के पास से   करोड़ों रुपए  बरामद किए जा रहे है और सरकार पूरी तरह से अचेत है। किसी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिहार में अपराधी सम्राट और विजय हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज ही हमारे अलौली विधायक के ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। इस दौरान राघोपुर में पूर्व राजद नेता आला राय की हत्या को लेकर राजद पर इसका फायदा होने के सम्राट चौधरी के आरोपों पर तेजस्वी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे घटिया सोच और घटिया मानसिकता बताया। 

कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए पीएम मोदी की मां की एआई वीडियो को लेकर तेजस्वी ने कहा कि मैंने यह वीडियो नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि यह आरोप वह लगा रहे हैं जिन्होंने खुद कई बार मां का अपमान किया है। 

बिहार अधिकार यात्रा की तैयारी

तेजस्वी ने कहा  कि हम लोग बिहार अधिकार यात्रा  पर जा रहे हैं। इसमें हम लोग उन जिलों में जाएंगे। जहां वोट अधिकार यात्रा के दौरान हमलोग नहीं जा पाए थे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस बार जनता  ने नीतीश सरकार को हटाने का फैसला कर लिया।

रंजन की रिपोर्ट