Patna highcourt - सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा
Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट में एक महीने पहले चीफ जस्टिस बने विपुल एम पंचोली सुप्रीम कोर्ट के जज बन सकते हैं। उनके नाम की अनुशंसा केंद्र के पास की गई है।

Patna - सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए इनके नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दिया है। केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली सुप्रीम कोर्ट के जज के पद का शपथ लेंगे। गौरतलब हैं कि अभी हाल में 21 जुलाई,2025 को जस्टिस पंचोली को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था।
21 जुलाई को पटना हाईकोर्ट के बने चीफ जस्टिस
मुख्य रूप से जस्टिस विपुल एम पंचोली गुजरात हाई कोर्ट के जज रहे हैं ,जहां से उनका स्थानांतरण पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में किया गया था। फिर उन्हें पटना के राजभवन में राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने 21जुलाई, 2025 को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई थी ।