Bihar Vidhansabha : राष्ट्रगान अपमान के मुद्दे पर विधानसभा में पूरे दिन बवाल,भारी हंगामे के बीच मात्र 20 मिनट चली सदन की कार्यवाही
बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा. साथ ही सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्ष के भारी हो-हंगामे के बीच बार बार स्थगित की गई. वहीं तीन बार में मात्र 20 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली. इस दौरान कई विभागों से बजट भी सदन के पटल पर रखे गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर विपक्षी दलों एक एकजुट होकर सरकार पर हमला बोला. राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे सदन में लगते रहे. वहीं शाम 3.30 बजे जब आखिरी बार सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा के बाद स्पीकर ने सोमवार सुबह 11 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया.
सदन शुरू होते ही हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सहित अन्य दलों के विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार से पर राष्ट्रगान का आरोप लगाया. उनसे माफ़ी मांगने की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की. हालाँकि स्पीकर नंद किशोर यादव ने प्रश्नकाल चलाने में सहयोग देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. इस दौरान मात्र 10 मिनट तक सदन चला.
दूसरी बार 5 मिनट चला सदन
दोपहर 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर से विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी नारेबाजी जारी रही. यहां तक कि वेळ में आकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद मात्र 5 मिनट में ही सदन को दूसरी बार शाम 3.30 बजे तक स्थगित कर दिया. वहीं तीसरी बार शाम 3.30 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से मात्र 7 मिनट में ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। बाद में फिर से नीतीश कुमार जब राष्ट्रगान बज रहा था उस दौरान वे कुछ संकेत करते और अभिवादन करते नजर आए.