Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फोटो से छेड़छाड़, आपत्तिजनक वीडियो वायरल, केस दर्ज
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी छवि खराब करने के मामले में साइबर थाना में केस दर्ज कराया गया है।

Bihar News: पटना में नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए। किसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित कई प्लेटफॉर्म पर उनकी छवि को खराब करने के मकसद से भ्रामक बातें भी लिखी हैं। इस मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव सुमित कुमार शर्मा ने पटना साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि 'फेसबुक पर "आरजेडी बिहार सरकार" के नाम से एक फर्जी पेज बनाया गया है, जिसमें छेड़छाड़ की गई फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए हैं।'
पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना की टीम फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के एडमिन की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि "आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने दर्ज शिकायत में मांग की है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम से फर्जी पेज को तुरंत हटाया जाए और एडमिन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
राजनीतिक साजिश का अंदेशा
इस घटना को लेकर आरजेडी नेताओं ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि "तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।" पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की फर्जी पोस्ट से सावधान रहें और अफवाहों पर भरोसा न करें।
तेजस्वी यादव का आरोप – बीजेपी कर रही दुष्प्रचार
बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा, "बीजेपी आईटी सेल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दुरुपयोग कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।"