Bihar chunav 2025 - मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध कर रहे तेजस्वी यादव पहुंचे बिहार निर्वाचन आयोग पहुंचे, हो सकता है बड़ा फैसला
Bihar chunav 2025 - मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध कर रहे तेजस्वी यादव यादव आज पटना स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. उनके साथ महागठबंधन का प्रतिधिनमंडल भी शामिल है।

Patna - बिहार में चल मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध कर रहे तेजस्वी यादव यादव आज पटना स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. उनके साथ महागठबंधन का प्रतिधिनमंडल भी शामिल है। इन सभी को निर्वाचन आयोग ने मिलने के लिए बुलाया था।
बता दें कि चुनाव आयोग ने एक सप्ताह पहले 22 साल बाद बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कराने की घोषणा की थी, जिसको लेकर तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन की सभी पार्टियों ने विरोध जताया और इसे बिहार के गरीब वोटर्स को सूची से हटाने की साजिश बताया।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर यह आरोप लगाया था कि वह बिहार में गुंडागर्दी कर रही है। जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर पीएम मोदी और अमित शाह के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था
चुनाव आयोग को बताता था कन्फ्यूज
तेजस्वी ने चुनाव आयोग को कनफ्यूज बताते हुए कहा था कि उन्हें खुद नहीं पता क्या और कैसे करना है। हर दिन गाइडलाइन में बदलाव किया जा रहा है और मुख्य चुनाव आयुक्त मिस्टर इंडिया बने हुए हैं।
आज जब निर्वाचन आयोग ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है तो वह अपनी सारी आपत्ति खुलकर रख सकते हैं। वहीं निर्वाचन आयोग भी उनकी सारी आपत्तियों का हल निकालने की कोशिश करेगी।
रिपोर्ट - रंजन कुमार