Sanatan mahakumbh - सनातन महाकुंभ के संतों का आगमन प्रारंभ, परम पूज्य स्वामी अनंताचार्य जी महाराज वृंदावन पहुंचे पटना, हुआ स्वागत

Sanatan mahakumbh - पटना में हो रहे सनातन महाकुंभ के लिए संतों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें शुक्रवार को वृंदावन के संत स्वामी अनंताचार्य जी महाराज पटना पहुंचे।

Sanatan mahakumbh - सनातन महाकुंभ के संतों का आगमन प्रारंभ,
पटना में सनातन महाकुंभ के लिए पहुंचने लगे संत- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के पावन समापन अवसर पर 6 जुलाई 2025, रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले "सनातन महाकुंभ" के लिए संतों का आगमन प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम के सह संयोजक, परम पूज्य स्वामी अनंताचार्य जी महाराज, वृंदावन, विशेष विमान द्वारा पटना पहुंचे।

स्वामी जी पर्यावरण प्रेमी संत हैं, जो जीवन में साधना के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा को भी तप मानते हैं। इसीलिए उनका स्वागत पारंपरिक फूल-मालाओं या शॉल से न कर, एक वृक्षारोपण योग्य पौधा भेंट कर किया गया — जो आज के दौर में एक प्रासंगिक और प्रेरणादायक संदेश है। पटना एयरपोर्ट पर स्वामी जी का स्वागत श्रीराम कर्मभूमि न्यास के प्रमुख सहयोगियों – पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक विशाल तिवारी एवं अनिल पांडे ने किया।

इस आयोजन के संरक्षक, मार्गदर्शक एवं संस्थापक अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, ने इस महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक आत्मा का पुर्नजागरण बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म, सामाजिक समरसता और नीति-संगत राष्ट्र की चेतना को पुनर्स्थापित करने हेतु एक ऐतिहासिक यज्ञ है।

रामभद्राचार्य सहित शामिल होंगे कई संत

सनातन महाकुंभ, जो श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है, में देशभर के प्रमुख शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्यगण तथा विविध सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आगमन प्रारंभ हो चुका है। आयोजन में विशेष उपस्थिति जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की होगी।

भगवान श्री परशुुराम की प्रतिक्षा पर होगी संगोष्ठी

इस महाकुंभ के अंतर्गत "भगवान श्री परशुराम की प्रतीक्षा" विषय पर एक गंभीर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन भी होगा, जो समाज के नीति, समता और सनातन मूल्यों पर आधारित नव निर्माण की दिशा में संवाद स्थापित करेगी।आयोजन के साथ ही "सनातन संग भारत जन चेतना अभियान" का शुभारंभ किया जाएगा, जो पूरे देश में युवाओं, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनसाधारण को सनातन जीवनशैली, पर्यावरणीय संतुलन और सांस्कृतिक जागरण से जोड़ेगा।

एक विशेष स्मारिका का प्रकाशन भी इस अवसर पर किया जाएगा, जिसमें देशभर के संतों, विचारकों, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं संस्थाओं के लेख, विचार और शुभकामनाएं संकलित की जाएंगी। सभी शुभेच्छुओं से अनुरोध है कि वे अपने आलेख एवं संदेश bhartiyasahitya@gmail.com पर यथाशीघ्र प्रेषित करें।

भारत की आत्मा का जागरण

यह महाकुंभ भारत की आत्मा का जागरण है — एक ऐसा महायज्ञ, जिसमें हर सनातन अनुरागी, कर्मयोगी और राष्ट्रनिष्ठ नागरिक की सहभागिता अपेक्षित है।

- श्रीराम कर्मभूमि न्यास, पटना