Bihar News : और कितनी हत्याएं गिनाएं प्रधानमंत्री जी ! तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार पर जारी किया बुलेटिन, देखिए क्राइम ग्राफ

बिहार में पिछले एक सप्ताह के दौरान अपराध की कई ऐसी घटनाएं हुई जिसमें मंत्री के रिश्तेदार हों या एनआरआई, टीचर, डॉक्टर सबकी हत्या हुई है. अब अपराध के इन जघन्य वारदातों का बुलेटिन जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार में कानून-व्यवस्था की दयनीय हालत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हाल के दिनों में हुई कई अपराधिक घटनाओं जिसमें केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदारों की भी हत्या हुई है, उसे लेकर पीएम मोदी और बिहार सरकार को निशाने पर लिया है. साथ ही बिहार के लिए इसे बेहद चिंताजनक स्थिति करार दिया. 


उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है - 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रमाणित बिहार के कथित मंगलराज की चंद घंटों की कुछ झलकियाँ:- केंद्रीय मंत्री के मामा की हत्या केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या जदयू विधायक की पुत्रवधू की हत्या, डॉक्टर की क्लिनिक में घुस कर हत्या डॉक्टर की हॉस्पिटल में घुस कर हत्या, वैशाली में NRI की गोली मार कर हत्या सरकार शिक्षक की गोली मार कर हत्या सिवान में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, कितनी हत्याएं गिनाएँ और किसे गिनाए?'


उन्होंने आगे लिखा है - 'भ्रष्ट, टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारी एवं चंद नेताओं का एक शातिर गिरोह नीतीश सरकार को चला रहा है। बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। चहुँओर भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है।' 


गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच आपसी गोलीबारी में एक भांजे की मौत हो गई थी. इसी तरह से केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा पर भी गोली चलाई गई जिसमें वे घायल हो गए. इसके अतिरिक्त पिछले एक सप्ताह में बिहार में हुई कुछ अन्य प्रमुख घटनाओं को इंगित कर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है. 


Editor's Picks