Bihar Muzaffarpur Crime: बिहार में बढ़ते अपराध पर सख्ती, मुजफरपुर पुलिस ने अपनाया योगी मॉडल, कर रही ये काम, जिससे डर के आत्मसमर्पण कर रहे अपराधी
बिहार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने योगी मॉडल अपनाते हुए अपराधियों पर बुलडोजर चलाया, जिससे कई आरोपी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। जानें पूरी खबर।

Bihar Muzaffarpur Crime: बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए अब अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की आजादी मिल गई है, जिसका खौफ अब कहीं ना कहीं अपराधियों में साफ तौर पर दिखने लगा है। मुजफ्फरपुर पुलिस के की तरफ से की जा रही कार्रवाई की बात करें तो इन दिनों लगातार अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है। कभी वाहन जांच करके कभी इश्तिहार लगाने को लेकर और कभी कुर्की जप्ती करने को लेकर।
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपनाया योगी मॉडल
मुजफ्फरपुर पुलिस अपराधियों पर सख्ती बरतने को लेकर अब मुजफ्फरपुर पुलिस योगी मॉडल अपनाते हुए नजर आ रही है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर तक चला दे रही है, जिसके बाद अपराधियों में खौफ का आलम यह है कि अब अलग-अलग मामलों में फरार आरोपी पुलिस सख्ती के कारण आत्मसमर्पण करने लगे हैं। इसी क्रम में आज औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेसी निवासी मुकेश साही मारपीट मामले में सालों से फरार चल रहा था। हालांकि, पुलिस सख्ती के बाद आज औराई थाना के पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया।
बहू की हत्या मामले में फरार
औराई थाना क्षेत्र के पानापुर का रहने वाला जय किशोर राय जो अपने बहू की हत्या मामले में कई महीनो से फरार चल रहा था वह पुलिस सख्ती के कारण औराई थाना के पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। वहीं पूरे मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के द्वारा औराई थाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया है जिसको कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर: मणि भूषण शर्मा