Bihar News: बिहार में 𝟕 दिन में 𝟗𝟕 हत्याएं, तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन किया जारी, कहा-अपराधी ही असल सरकार!
Bihar News: बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करती तब तक अपराधी नई घटना को अंजाम दे देते हैं। अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस के हाथ कई मामलों में खाली रह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष हर दिन ट्विट कर सवाल कर रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने क्राइम बुलेटिन जारी किया है। तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार में 7 दिनों में 97 घटनाएं हुई है।
बिहार में अपराधी ही असल सरकार
तेजस्वी यादव ने साथ ही बिहार सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा है कि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री सब बेकार, अपराधी ही असल सरकार! तेजस्वी ने हत्याओं के आकड़े जारी करते हुए कहा कि, समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण में कारोबारी की हत्या, समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, छुट्टी आए ITBP जवान की हत्या, मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या, पटना में महिला की गोली मारकर हत्या और दो सगे भाइयों पर गोलियों की बौछार,एक की हत्या। उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है।
बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान
इसके पहले तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा था कि, बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान! गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुलीगोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली और रोहतास में व्यवसायी की हत्या। मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस। DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क! तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार और जदयू बीजेपी को अपराधिक घटनाओं को लेकर निशाने पर ले रहे हैं।
लॉ एंड ऑर्डर पर उठा रहे सवाल
गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करते रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। तेजस्वी का कहना है कि एनडीए सरकार अपराध पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है, और चुनावी माहौल में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। वे लगातार जनता के बीच यह मुद्दा उठाकर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति अपना रहे हैं।