Bihar Politics: 'बिहार में अपराधियों और चूहों का बोलबाला', तेजस्वी यादव सबूत बताकर सीएम नीतीश को घेरा, दे दी बड़ी चुनौती
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश के शासन काल में चूहों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही तो अपराधियों पर क्या ही होगी...

Bihar Politics: बिहार में एनडीए की सरकार में अपराधी तो बेलगाम हैं कि अब चूहे भी बेलगाम हो गए हैं। बिहार सरकार चूहों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है तो अपराधियों पर नकेल कैसे कसेगी...ये कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार और सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए की सरकार में पुलिस गंदागर्दी कर रही है। वहीं बिहार की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश अचेत अवस्था में हैं। उन्हें पता भी नहीं है कि उनके राज्य में क्या हो रहा है।
नीतीश राज में लॉ एंड ऑर्डर चौपट
तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार के राज में चौपट हो चुका है। पुलिस एक तो अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है ऊपर से निर्दोष लोगों को पकड़ कर थाने लाती है और उनकी पिटाई की जाकी है। बिहार के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जहां पुलिस आम लोगों को थाने में बुलाकर पीटने का काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मामला अब मानवधिकार तक जाएगा। जैसा रवैया पुलिस स्टेशन में लोगों के साथ हो रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चूहों तक पर नहीं हो रही कार्रवाई
तेजस्वी ने कहा कि, बिहार में अफसरशाही लागू हो गया है। सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि चूहे को तो पकड़ पाती नहीं है अपराधियों पर क्या ही कार्रवाई करेगी। प्रदेश में चूहे शराब पी जाते हैं, चूहे बांध काट देते हैं, अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक चूहे खा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और चूहों का बोलबाला हो गया है। सरकार चूहों पर तो कार्रवाई कर ही नहीं पा रही है अपराधियों पर क्या ही कार्रवाई करेगी। सीएम नीतीश अचेत अवस्था में हैं उनकी पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। यह मामला एक जिले का नहीं है हर जिले का है। पुलिस के द्वारा जनता को पीटने का काम किया जा रहा है।
मंगल पांडे का चैलेंज किया मंजूर
वहीं जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आपको बहस के लिए चुनौती दी है तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में जो लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर हैं वहां तो बहस करते नहीं है सवाल पूछने पर मुंह में ताला लगा लेते हैं और अब चैलेंज कर रहे हैं। अगर चैलेंज का शौक है तो माइक लगवाइए, जगह तय करिए क्योंकि सरकार में हैं तो जगह तो वही तय करेंगे और जिस दिन भी बहस करना होगा उसके एक दिन पहले बता दीजिएगा हम पहुंच जाएंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट