Bihar News: 'सूत्र को मूत्र कहने वालों को माफ़ी मांगनी होगी!'— भाजपा का आरजेडी पर हमला, कहा: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डराने की कोशिश मत करो!
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दलके नेता तेजस्वी यादव द्वारा पत्रकारों के लिए "सूत्र" शब्द को "मूत्र" कहे जाने पर सियासी बवाल गहराता जा रहा है।

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दलके नेता तेजस्वी यादव द्वारा पत्रकारों के लिए "सूत्र" शब्द को "मूत्र" कहे जाने पर सियासी बवाल गहराता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान को न केवल निंदनीय, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ खुला हमला बताया है। पार्टी के प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने प्रेस को संबोधित करते हुए तीखा हमला बोला और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।
गुरु प्रकाश ने कहा, "तेजस्वी का यह बयान न केवल पत्रकारिता का अपमान है, बल्कि यह उस सोच को उजागर करता है जो सत्ता में आने पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने से नहीं हिचकती।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पत्रकार "सूत्रों" के माध्यम से ही जनता को सच तक पहुंचाते हैं, और इन्हीं 'सूत्रों' को 'मूत्र' कहना एक पूरी बिरादरी का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव के हाल के एक भाषण का जिक्र करते हुए कहा, "जब वे मंच से अपने समर्थकों को मीडिया को बेनकाब करने को कहते हैं, तो यह सीधा-सीधा धमकी है। वे किसे डराना चाहते हैं?"
गुरु प्रकाश ने 'जंगलराज' का भूत भी सामने ला खड़ा किया। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे आरजेडी के शासनकाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमले हुए थे—1991 में गया के पत्रकार अशोक प्रसाद की हत्या, 1994 में सीतामढ़ी के दिनेश दिनकर की हत्या, 1997 में गोपालगंज में अखबार के दफ्तर पर बमबारी, 1999 में सिवान के दूरदर्शन दफ्तर पर हमला और मधुबनी में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रिका राय पर जानलेवा हमला—ये सभी घटनाएं लोकतंत्र की आत्मा को हिला देने वाली थीं।
उन्होंने कहा, "वर्तमान एनडीए सरकार में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, क्योंकि हम मानते हैं कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। वे अपने जीवन को जोखिम में डालकर सच सामने लाते हैं। ऐसे में उनके लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग आरजेडी के 'संस्कार' को उजागर करता है, जो अब फिर से जंगलराज लाने की तैयारी में है।"
तेजस्वी के बयान से उठे इस तूफान ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, जहां शब्दों की जंग अब लोकतंत्र की गरिमा पर सवाल बनकर खड़ी हो गई है।