Bihar Budget 2025 : सदन के बाहर तेजस्वी यादव ने जोड़े हाथ, सीएम नीतीश से कर दी बड़ी अपील, अब बिहार को बख्श दीजिए...
Bihar Budget 2025 : तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर हाथ जोड़कर सीएम नीतीश से खास अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश को अब इस्तीफा देकर बिहार को बख्श देना चाहिए।

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान के आपमान का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर दी। विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब राज्य को संभालने के योग्य नहीं हैं और बिहार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि सीएम को अब बिहार को बख्श देना चाहिए।
सीएम दें इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री, भाजपा के उपमुख्यमंत्री और उनके विधायक कहां हैं? अगर कोई अन्य विपक्षी दल का व्यक्ति होता, कोई कार्यकार्ता ऐसा करता तो तुरंत पूरी पार्टी पर आरोप लगाया दिया जाता। लेकिन यहां सत्ता पक्ष की गलती को नजरअंदाज किया जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और जो भी गलतियां की गई हैं, उसके लिए जनता से माफी मांगें। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भी अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में बहस कराई जाए
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना – पीएम मोदी कोई नसीहत देंगे क्या?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "नीतीश जी उम्र में बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया। बिहार का होने के नाते हम शर्मिंदा हैं। नीतीश जी ने बिहारियों का सिर नीचा कर दिया।" तेजस्वी ने आगे कहा कि "राष्ट्रगान का अपमान करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'लाडले मुख्यमंत्री' को कोई नसीहत देंगे?"
नीतीश जी अचेत अवस्था में
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, "कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। यह देश की पहली घटना है जहां किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया हो। प्रतीत हो रहा है कि नीतीश जी अब अचेत अवस्था में हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर हम चिंतित हैं।" तेजस्वी यादव ने बताया कि वे इस मामले को लेकर स्पीकर से भी मिले और सदन में इस पर चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि,"हम चाहते हैं कि सारे कार्यों को रोककर इस मुद्दे पर बहस हो। कल का दिन हम काले दिन के रूप में देख रहे हैं।"
"पीएम मोदी के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया"
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, "नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के लाडले मुख्यमंत्री हैं। लेकिन पीएम मोदी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।" राष्ट्रगान के अपमान का मामला बिहार की राजनीति में तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और सदन में बहस की मांग कर रहा है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आरोप पर क्या सफाई देते हैं और पीएम मोदी इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट