Bihar Politics: BJP नेता की बेटी पर हुआ एसिड अटैक तो भड़के तेजस्वी यादव, कहा- नीतीश राज में बिहारी घर में भी सुरक्षित नहीं....

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता की बेटी पर हुए एसिड अटैक को लेकर बिहार सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है।

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर हमलावर है। एक बार फिर तेजस्वी ने ट्विट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी आज बेगूसराय में घटी घटना को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर भाजपा नेता के बेटी पर एसिड फेंका है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना को लेकर अब तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है।  

बिहारी घर में भी सेफ नहीं 

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा कि, "बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। 

NIHER

बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक  

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है। आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से माँग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले। 

Nsmch

जांच में जुटी पुलिस 

दरअसल, यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 23 की है। जानकारी अनुसार लड़की रात में अपने आवास में शयन कर रही थी, तभी अज्ञात अपराधी घर में घुसकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब पीड़िता सो रही थी। घटना में लड़की का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल चुके है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।