Patna Crime News: पहली पत्नी को तलाक के मुआवजे की राशि चुकाने के लिए पति ने उठाया खौफनाक कदम, दूसरी पत्नी से माँगा दहेज़, नहीं देने पर...
Patna Crime News: राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पहली पत्नी को तालाक के मुआवजा देने के लिए पति ने अपनी दूसरी पत्नी से दहेज कती मांग की वहीं दहेज नहीं मिलने पर...

Patna Crime News: पटना पुलिस ने नव विवाहित के शव को श्माशान से बरामद किया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला की शव को उसके मायके में सूचना दिए बगैर उसका दाह संस्कार पटना के गुलवी घाट पर करने की तैयारी ही चल रही थी। लेकिन इससे पहले परिजनों को इसकी भनक लग गयी और फिर पुलिस को इसकी खबर दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के कोयरी टोला का है। मृत महिला पुतुल देवी के चचेरे भाई प्रियवर्त और पुतुल की माँ सरिता देवी ने पुतुल के साथ मार पीट कर उसकी हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार बेगूसराय सिमरिया के रहने वाले शंकर रजक,सरिता देवी की बेटी पुतुल की शादी पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले रघुनाथ रजक के पुत्र रितेश के साथ पिछले साल अप्रैल में बाढ़ के एक होटल में हुई थी। जिसमें पुतुल की माता पिता ने दहेज स्वरूप 7लाख रुपए और 7 भर सोना के अलावे अन्य सामग्री दिया था।
मृत पुतुल की माँ सरिता देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि पुतुल का जब रितेश से शादी हुई ठीक उसके पहले भी उसने एक शादी कर रखी थी लेकिन इसकी जानकारी हमलोग को नहीं दी गयी थी। हालांकि रितेश का शादी जिस पहली लड़कीं से हुई थी उससे तलाक की प्रक्रिया चल रही थी और कोर्ट के द्वारा मुआवजे की मांग भी की जा रही थी। रितेश ने मुआवजे की राशि के लिए पत्नी पुतुल पर दबाव बनाना शुरू किया और उसे 3 लाख रुपये घर से लाने को कहा। इसके बाद हमलोग को पता चला कि रितेश का शादी पहले भी हो चुका था।
पैसे लाने के लिए पुतुल पर शारिरिक और मानसिक दबाव बनाया जाने लगा जिसके बाद आज उसे मार पीट कर हत्या कर दिया। मृत पुतुल की माँ सरिता देवी ने पति रितेश कुमार सहित परिवार में अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की है। फिलहाल जब पुतुल का शव लेकर परिजन घाट पर दाह संस्कार के लिए पहुँचे थे तब पुलिस को देख पुतुल का पति वहां से फरार हो गया। जब इस बाबत आलमगंज थानाध्यक्ष से बात की गई तब उन्होंने बताया कि जहर खाकर मृत्यु हुई है। शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देखना होगा कि महिला की मौत मारपीट करने के बाद हुई है या जहर खाने से हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट