Bihar Politics: अचनाक पार्टी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, लालू यादव की बिगड़ी तबीयत के बीच राजद की बड़ी बैठक, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचनाक पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। बता दें कि, बीते दिन ही लालू यादव की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद लालू दिल्ली के लिए रवाना हो गए फिलहाल उनका इलाज जारी है। वहीं इसी बीच तेजस्वी आज बड़ी बैठक कर रहे हैं।

Tejashwi Yadav
RJD Meeting- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को अचानक प्रदेश दफ्तर पहुंचे हैं। पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही कार्यालय में मौजूद हैं। वहीं जो नए नेता पार्टी में शामिल हुए हैं वो भी आज इस बैठक के हिस्सा होंगे। तेजस्वी यादव अभी अभी पार्टी दरफ्तर पहुंचे हैं और कार्यालय में बड़ी बैठक शुरु हो गई है।  तेजस्वी यादव अभी अभी पार्टी दरफ्तर पहुंचे हैं और कार्यालय में बड़ी बैठक शुरु हो गई है। तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बता दें कि, विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारी जारी है। वहीं दूसरी ओर अब तेजस्वी यादव भी एक्शन मोड में दिख रहे हैं। तेजस्वी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक कर रहे हैं। 

राजद ऑफिस में बड़ी बैठक 

चुनाव को लेकर राजद सदस्यता अभियान चला रही है। सदस्यता अभियान के तहत राजद ने एक करोड़ सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का दावा किया था। जानकारी अनुसार अब तक 80 लाख लोग राजद में शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज तेजस्वी यादव उसी को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। तेजस्वी ने समीक्षा बैठक के लिए राजद नेताओं को इकठ्ठा किया है। 

NIHER

रोहिणी आचार्य ने दी लालू की सेहत की जानकारी 

सूत्रों की मानें तो तेजस्वी राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन कर रहे हैं। आने वाले समय में कौन राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर भी पार्टी में चर्चाएं शुरु है। बताया जा रहा है कि आज हो रही समीक्षा बैठक कल ही होने वाली थी लेकिन  अचानक राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत खराब होने से बैठक टाल दी गई। राजद सुप्रीमो को पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद वो दिल्ली रवाना हुए। लालू यादव फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी इलाज जारी है। लालू यादव की तबीयत को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बताया कि लालू यादव फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही वो लोगों के बीच में आएँगे

Nsmch

पटना से रंजन की रिपोर्ट