Patna Fire: पटना में वेयरहाउस में भयानक आग, लाखों का सामान खाक, 5 दमकल गाड़ियां लगीं आग बुझाने में

Patna Fire:पटना के बाईपास थाना क्षेत्र, एनएच-30 के पास स्थित एक सोलर हाउस वेयरहाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई, दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

Patna Fire
पटना में वेयरहाउस में भयानक आग- फोटो : social Media

Patna Fire:पटना के बाईपास थाना क्षेत्र, एनएच-30 के पास स्थित एक सोलर हाउस वेयरहाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगते ही देखते-देखते उसने विकराल रूप ले लिया और पूरा गोदाम धुएं और लपटों से घिर गया।

घटना के समय वेयरहाउस के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुएं का विशाल गुब्बार दूर से ही देख लिया था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पाँच गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने के लिए जी-तोड़ कोशिशें शुरू कर दीं।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।लाखों रुपये के सामान के जलने की प्रारंभिक जानकारी मिली है।वही आग की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची और एहतियात के तौर पर आसपास के इलाक़ों को खाली करवा लिया। लपटों और धुएं के कारण पूरे क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। फिलहाल दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।