Patna Traffic News: बिहार में अब आम लोगों के साथ ऐसे नजर आएंगे ट्रैफिक पुलिस, एसपी ने दी सख्त हिदायत, होगी कार्रवाई
Patna Traffic News: ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक पुलिस वालों को सख्त हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सलाह भी दी है कि वो किस प्रकार आम लोगों के साथ पेश आए।

Patna Traffic News: बिहार में ट्रैफिक रुल को लेकर ट्रैफिक पुलिस सजग है। लोगों के द्वारा ट्रैफिक रुल का पालन किया जाए इसको लेकर पुलिस हमेशा तत्पर हैं। इसी बीच राजधानी पटना में मंगलवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को यातायात प्रबंधन और चालान प्रक्रिया में विवेकपूर्ण तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
आम लोगों से ना करें अभद्र व्यवहार
उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता से उलझने के बजाय संवेदनशीलता दिखाएं और किसी भी परिस्थिति में अभद्र व्यवहार न करें। तनाव की स्थिति में अधिकारियों को सलाह दी गई कि कुछ देर के लिए केबिन में जाकर आराम करें और शांत होने के बाद ही संवाद करें।
सौ दोषी बचे लेकिन निर्दोष ना फंसे
चालान के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या बताए तो उसकी बात ध्यान से सुनने पर जोर दिया गया। ट्रैफिक एसपी ने दोहराया कि सौ दोषी बच जाएं, लेकिन एक भी निर्दोष न फंसे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ड्यूटी के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा हमेशा ऑन रखने का आदेश भी दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यातायात प्रबंधन को और प्रभावी बनाना और जनता के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करना बताया गया।