पटना में सिटी मॉल के कर्मी से हुई लाखों की लूट में शामिल लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम भी बरामद

Patna - पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के सोनालिका नगर स्थित सिटी मॉल के कर्मचारी से 6 लाख 36 हजार 926 रुपए से भरा बैग स्कूटी सहित पिस्टल के बलपर लुट की वारदात को अंजाम बीते 30 जुलाई को दिया गया था पटना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 7 अपराधियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 डॉ गौरव कुमार की गठित टीम ने गिरफ्तार किया है जिसमें 1 लाख 64 हजार कैश,1 देसी पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस, आर वन फाइव बाइक और 1 स्कूटी बरामद की गई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के नेतृत्व में diu और बाईपास थाना की टीम द्वारा जांच शुरू की गई। जिसमें घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने दो लोगों की घटना में पहचान करते हुए पूछताछ की गई।
जिसमें मामले का खुलासा हुआ और घटना के लाइनर सहित कुल 7 अपराधियों अंशु कुमार , छोटू,रवीश कुमार,चंद्रशेखर कुमार आजाद, किसलय राज ,आजरंगी महती और बदल कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
फिलहाल अपराधियों से पूछताछ में लुट के रकम को बैंक में जमा कराने की बात बतलाई गई जिसमें उनके अकाउंट को फ्रिज करा दिया गया है।वही गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट