ऐतिहासिक क्षण! पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरी दिल्ली से पहली इंडिगो फ्लाइट; छठ पर घर पहुंचने की खुशी
Purnia -: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया, जब दिल्ली से पूर्णिया के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान (इंडिगो की फ्लाइट) पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरी। इस उड़ान के साथ ही पूर्णिया से दिल्ली के बीच हवाई सेवा का बहुप्रतीक्षित सपना साकार हो गया।
विशेष उड़ान में सांसद और यात्रियों का उत्साह

इंडिगो की इस पहली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या पूरी तरह भरी हुई थी, जो इस रूट की जबरदस्त मांग को दर्शाती है। इस ऐतिहासिक यात्रा के गवाह बनने के लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और कटिहार के सांसद तारिक अनवर भी यात्रियों के साथ मौजूद रहे।
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विशेष रूप से छठ पर्व के मौके पर सीधे अपने घर आने का यह सुखद अनुभव मिला है।
सांसदों ने जताया आभार और रखा आगे का विज़न
सांसद पप्पू यादव ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ानें आज से शुरू हो गई हैं, जिसके लिए वे और अन्य लोग लंबे समय से लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होंने यात्रियों की खुशी पर भी प्रसन्नता जाहिर की।
सांसद तारिक अनवर ने घोषणा की कि पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द ही देश के अन्य प्रमुख शहरों से भी जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
छठ पर स्पेशल ट्रेन न चलाने को लेकर सरकार पर निशाना
इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने छठ के मौके पर 1100 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर पाँच भी स्पेशल गाड़ी नजर नहीं आई। उन्होंने इसे "छठ मैया के मौके पर सरकार द्वारा झूठ बोलना" बताया।
Report - ankit jha