Patna News : जेठुली हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने जेल से रची बासु मियां हत्याकांड की साजिश, पुलिस ने शूटर को किया गिरफ्तार

Patna News : पटना पुलिस ने बासु मियां हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Patna News : जेठुली हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने जेल से रची
मुख्य शूटर गिरफ्तार - फोटो : ANIL

PATNA : पटना में बीते 20 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे बासु मियां हत्या मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पटना पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल एक मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है। मामला पटना के नदी थाना क्षेत्र इलाके का है जहां जेथुली गांव में 20 सितंबर को एक व्यक्ति को गोली मारकर बाइक सवार अज्ञात अपराधी फरार हुए थे। घटना की सूचना पर नदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि ये हत्या की पूरी कॉन्सपिरेसी 2023 जेठुली हत्याकांड जिसमे 4 लोगों को आपसी रंजिश में मौत के घाट उतार दिया गया था। उस घटना का मुख्य आरोपित मुखिया पति उमेश राय उर्फ बच्चा राय सहित अन्य इसमें शामिल है। 

दरअसल जेठुली हत्याकांड के जेल में बंद आरोपियों द्वारा 4 मृतक के परिजनों को फंसाने के लिए जेल से ही बासु मियां की हत्या की प्लानिंग की गई। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि दरअसल बासु मियां हत्या मामले के आरोपित बख्तियारपुर निवासी अनिकेत कुमार की गिरफ्तारी और उसके द्वारा कबूलनामें से स्पष्ट हुआ कि इस हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए जेल में बंद मुखिया पति उमेश राय उर्फ बच्चा राय सहित अन्य ने शूटर अनिकेत कुमार और उसके भाई कौशल जाकर मिला और बासु मियां के हत्या की सुपारी ली गई। 

जेठुली त्रिकांड के नामजद अभियुक्त ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत मृतक में परिजनों को फंसाने के उद्देश्य से बासु मियां को बलि का बकरा बनाया और मृतक बासु मियां के बेटे को गलत नामजद एफआईआर दर्ज कराने की साजिश रची गई थी। कौशल ,अनिकेत जमीन की दलाली का भी काम किया करते थे। जिसमे प्रेम कुमार और श्लोक कुमार का 8 कट्ठा जमीन फंसा था। जिसको छुड़ाने के लिए इन 5 लोगो ने मिलकर उमेश राय उर्फ बच्चा राय के साथ मिलकर हत्या की घटना में जेठुली हत्याकांड के मृतक परिजनों को फंसाने की साजिश रची। 

हालांकि बासु मियां के बेटे द्वारा पुलिस को दिए बयान के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और इस कॉन्सपिरेसी की असल वजह सामने आया है। फिलहाल ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग का दावा है कि इस घटना में शामिल फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं गिरफ्तार शूटर अनिकेत को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा 2 खोखा बरामद हुआ है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट