Bihar Teacher News : बिहार में बाकी बचे 60 हज़ार शिक्षकों का जल्द होगा ट्रांसफर, मनपसंद जगह के लिए करना होगा यह काम....
Bihar Teacher News : प्रथम चरण में 1.30 लाख शिक्षकों के तबादले के बाद बाकी बचे 60 हज़ार शिक्षकों का ट्रान्सफर बहुत जल्द किया जायेगा. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से बैठक की गयी.....पढ़िए आगे

PATNA : बिहार में एक लाख 90 हज़ार 226 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। जिसमें एक लाख 30 हज़ार शिक्षकों को स्थानांतरित किया जा चूका है। शेष बचे शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए। शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा की 1.30 लाख शिक्षकों के पदस्थापन और योगदान के उपरांत समीक्षा करेंगे और उसके बाद बचे शिक्षकों के स्थानातंरण करने पर फैसला होगा।
शिक्षा पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 16365, दूरी के आधार पर 70167 महिला शिक्षक एवं दूरी के आधार पर ही 92000 पुरुष शिक्षकों द्वारा भी स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया था। जिसके बाद 1.30 हज़ार शिक्षकों का ट्रान्सफर किया गया। वहीँ राज्य में 760 कैंसर से पीड़ित, 2579 असाध्य रोगों से पीड़ित, 5575 दिव्यांग, 1338 विधवा व परित्यक्ता शिक्षकों का स्थानातंरण पहले हो चुका है।
हालाँकि बाकी बचे 60226 शिक्षकों को ई शिक्षा कोष से आवेदन वापस लेने को कहा गया है। या शिक्षक फिर से ट्रान्सफर के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं। इन सभी आवेदनों पर द्वितीय चरण में जिलों में रिक्ति की उपलब्धता एवं छात्र शिक्षक अनुपात के आधार पर विचार होगा। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, अररिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, बांका, जमुई किशनगंज, लखीसराय, भागलपुर एवं मधुबनी जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात औसत से काफी ज्यादा है। नया विकल्प चुनते समय शिक्षक यदि इन जिलों का विकल्प चुनेंगे, तो उस पर यथाशीघ्र विचार होगा।