Bihar News : बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र की 26 नवम्बर से होगी शुरुआत, 28 को होगा समापन, तैयारियां पूरी

Bihar News : बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र की शुरुआत 26 नवम्बर से होगी. जिसकी तैयारी अब पूरी कर ली गयी है.......पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र की 26 नवम्बर से
विशेष सत्र का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विधान मंडल का विशेष सत्र आगामी 26 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह सत्र तीन दिनों तक चलेगा, जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे। 

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री को सराहा

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विशेष सत्र की तैयारियों की समीक्षा के दौरान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसा 'बेदाग व्यक्ति' मिलना मुश्किल है, जिन पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है, और उनका कोई जोड़ नहीं है।

पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जुगलबंदी पर उम्मीदें

सभापति सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी की यह नई जुगलबंदी देश और बिहार का विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए को बिहार की जनता ने जो 'प्रचंड बहुमत' दिया है, उसके बाद यह निश्चित है कि बिहार एक विकसित राज्य बनेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। 

लोकतंत्र की खूबसूरती

सत्र की तैयारियों पर बात करते हुए सभापति ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधान मंडल का सत्र लोकतंत्र की वास्तविक खूबसूरती है। जहाँ पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक होते हैं। 

वंदना की रिपोर्ट