BJMS News : पत्रकारों की आवाज़ को मिलेगा राष्ट्रीय मंच, BJMS ने जयप्रकाश चौधरी को पत्रकार श्रमिक कल्याण बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव किया नियुक्त

BJMS News : पत्रकारों की आवाज को अब राष्ट्रीय स्तर पर धार मिलेगा. BJMS ने जयप्रकाश चौधरी को पत्रकार श्रमिक कल्याण बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है......पढ़िए आगे

BJMS News : पत्रकारों की आवाज़ को मिलेगा राष्ट्रीय मंच, BJMS

PATNA : देश में उपेक्षा, असुरक्षा और शोषण से जूझ रहे पत्रकारों के हक की लड़ाई को अब राष्ट्रीय स्तर पर नई धार मिली है। भारतीय जनता मजदूर संघ (BJMS) ने वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश चौधरी को राष्ट्रीय पत्रकार श्रमिक कल्याण बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर साफ संदेश दे दिया है कि अब पत्रकारों की आवाज़ को दबाना आसान नहीं होगा।

पत्रकारिता के मैदान में वर्षों से संघर्षरत जय प्रकाश चौधरी को यह जिम्मेदारी उनके निडर लेखन, संगठनात्मक क्षमता और पत्रकार हितों के प्रति अडिग तेवर को देखते हुए सौंपी गई है। BJMS का मानना है कि मौजूदा दौर में जब पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं, रोजगार अस्थिर है और कई मीडिया कर्मी बिना सुरक्षा काम करने को मजबूर हैं, तब ऐसे जुझारू चेहरे की जरूरत थी।

राष्ट्रीय सचिव के रूप में जय प्रकाश चौधरी अब पत्रकारों के शोषण के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष को धार देंगे। राज्यों में बिखरे पत्रकार संगठनों को एकजुट करेंगे। साथ ही पत्रकारों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के मुद्दों को निर्णायक मंच तक पहुंचाएंगे। BJMS ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह संगठन किसी सरकारी संरक्षण पर नहीं, बल्कि संघर्ष और संगठन की ताकत पर चलता है। यह नियुक्ति सत्ता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जवाबदेही है।

नियुक्ति की खबर सामने आते ही पत्रकार जगत में हलचल तेज हो गई है। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने इसे मैदान में उतरकर लड़ने वाले व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपने का सही फैसला बताया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पत्रकारों के अधिकारों को लेकर आंदोलनात्मक तेवर देखने को मिल सकते हैं। अब सवाल साफ है की क्या पत्रकारों की आवाज़ को दबाने वाले तंत्र तैयार हैं इस राष्ट्रीय संघर्ष का सामना करने के लिए?