यात्रीगण ध्यान दें, कल से रेलवे में बदल जाएंगे यह तीन नियम, आप भी जान लें, सफर में नहीं होगी परेशानी
Railway news - रेलवे में एक जुलाई का दिन तीन बड़े बदलाव को लेकर आ रहा है। जिसका लंबे समय से यात्रियों को इंतजार था। नए नियम के बाद टिकट बुकिंग की बड़ृी समस्या हल हो जाएगी।

Patna - एक जुलाई से रेलवे में तीन बड़े बदलाव किया जा रहे हैं, जिनमें एक बड़े बदलाव की चर्चा कई दिनों से हो रही है। इसके साथ रेलवे ने दो बड़े बदलाव का फैसला लिया है, जिसका फायदा यात्रियों को होनेवाला है।
तत्काल टिकट की बुकिंग नियम में बदलाव
एक जुलाई से रेलवे के तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। रेलवे ने तत्काल बुकिंग को टिकट माफियाओं से मुक्त कराने के लिए अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप पर टाटकॉल टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को अपना आधार नंबर लिंक करना होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से हर बुकिंग के लिए एक अतिरिक्त आधार OTP सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। रेलवे का मानना है कि इस कदम से टिकट ब्लैक मार्केटिंग और फर्जी बुकिंग को रोका जा सकता है।
वेटिंग टिकट की लिमिट में बदलाव
एक जुलाई से दूसरा बड़ा बदलाव वेटिंग टिकट को लेकर किया गया है। जिसमें एसी कोच के लिए वेटिंग लिस्ट टिकट की सीमा को 25% से बढ़ाकर 60% कर दिया गया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगा, ताकि ज्यादा यात्री सफर कर सकें, खासकर पीक सीजन में। पहले 25% सीमा की वजह से कई सीटें खाली रह जाती थीं, लेकिन अब 60% तक वेटिंग टिकट जारी होंगे। अगर एक एसी कोच में 50 सीटें हैं, तो पहले 12 वेटिंग टिकट ही मिलते थे, लेकिन अब 30 तक मिल सकते हैं।
8 घंटे पहले ही तैयार होगा चार्ट
तीसरा बदलाव के ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट को लेकर किया गया है। अब ट्रेन का चार्ट ट्रेन चलने के 8 घंटे पहले ही तैयार कर दिया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को समय पर जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें सीट मिली है या नहीं। जिसके अनुसार वह अपने प्लान में बदलाव कर सकते हैं पहले यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। जिससे अंतिम समय तक लोगों को इंतजार करना पड़ता था। सुबह 2 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछले दिन रात 9 बजे तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।