Bihar News: बिहार चुनाव के बीच चोरों का आतंक, बंद घर से उड़ा ले गए कीमती गहने और लाखों रुपए कैश, परिजनों में हड़कंप
Bihar News: बिहार चुनाव को लेकर जहां एक ओर पुलिस प्रशासन चौकस है। तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों का आतंक अब भी जारी है। इसी कड़ी में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर से लाखों रुपए उड़ा लिए है...
Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस की सख्त निगरानी और चप्पे-चप्पे पर तैनाती के बावजूद चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी है। छठ महापर्व के दौरान चोरों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में एक बंद मकान को निशाना बनाकर करीब 20 से 30 लाख रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
छठ में शामिल होने गए थे घरवाले
जानकारी अनुसार प्रिंटिंग प्रेस संचालक पीड़ित दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ जहानाबाद स्थित पैतृक घर छठ महापर्व में शामिल होने गए थे। उनके घर में ताला बंद था। पर्व समाप्ति के बाद जब परिवार लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
पांच साल की मेहनत चोरों ने लूट ली
दिनेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह पांच सालों से पति की कमाई में से थोड़ा-थोड़ा पैसा गुल्लकनुमा बक्से में जमा कर रही थीं जो करीब 3 लाख रुपये नकद हो गए थे। इसके अलावा दो बेटियों की शादी के लिए रखे गए सोने-चांदी के गहने भी चोरी हो गए। पीड़िता ने कहा कि हम छठ करने गए थे, लौटे तो सब कुछ लुटा हुआ मिला।
सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद
मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं। दोनों को घटना के दिन देर रात इलाके में घूमते देखा गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।