अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में पटना के घाटों पर जुटे छठ वर्ती. पटना में छठ गीतों से गूंजे घाट
Patna : आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज राजधानी पटना के गंगा घाटों पर भक्ति और आस्था का विहंगम दृश्य देखने को मिला। अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में छठ व्रतधारी और श्रद्धालु पटना के सभी प्रमुख घाटों पर उमड़ पड़े।

पूरे पटना में आज शाम घाटों पर छठ गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
वहीं व्रतियों ने पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की और डूबते हुए सूर्य को दूध और गंगाजल से अर्घ्य दिया।

गंगा किनारे दिखा आस्था का अद्भुत समागम


पटना के गंगा नदी के किनारे चाहे वह दीघा घाट हो, कलेक्ट्रियट घाट, या फिर गांधी घाट, हर जगह छठ व्रतियों की भीड़ दिखी। व्रती महिलाएं पारंपरिक पीली साड़ियों और हाथ में सूप तथा दउरा लिए हुए अपने परिवार के साथ घाटों पर पहुंचीं।
रिपोर्ट - अनिल कुमार