Bihar News: पटना की सड़कों पर उतरे लाइब्रेरियन (LET) के सैकड़ों अभ्यर्थी, सीएम नीतीश से करने लगे बड़ी मांग, भारी बवाल
Bihar News: राजधानी पटना में लाइब्रेरियन (LET) के सैकड़ों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए हैं और जमकर बवाल काट रहे हैं। बहाली प्रक्रिया शुरु करने के लिए अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में सोमवार को पटना की सड़कों पर भारी बवाल देखने को मिला। पटना में सैकड़ों की संख्या में लाइब्रेरियन(LET) के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए। अभ्यर्थियों ने बहाली निकाली के लिए जमकर हंगामा किया। कड़ाके की ठंड में सुबह सुबह सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
लाइब्रेरियन अभ्यर्थियों का भारी बवाल
छात्रों का कहना है कि उन्हें बिहार बोर्ड पर विश्वास नहीं है लेकिन सीएम नीतीश पर अब भी विश्वास है सीएम नीतीश से उम्मीद है। अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द लाइब्रेरियन (LET) का नोटिफिकेशन जारी की जाए। उनका कहना है कि उन लोगों का 17वर्षों का वनवास खत्म कर नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी कर बहाली की जाएगा। अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के गेट के सामने जमकर बवाल काटा।
नोटिफिकेशन जारी करने की मांग
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका प्रदर्शन लाइब्रेरियन (LET) के नोटिफिकेशन जारी करने के लिए है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनसे वादा किया गया था कि बहाली प्रक्रिया को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किया जाएगा। लेकिन चुनाव खत्म होने के इतने दिन बाद भी अब तक लाइब्रेरियन(LET) का नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। केवल अगले महीने अगले महीने का वादा किया जा रहा है लेकिन अगला महीना कब होगा ये कोई नहीं बता रहा ।
जमकर काटा बवाल
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बहाली तो दूर की बात है अभी तक तो पात्रता परीक्षा भी नहीं लिया गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग अध्यक्ष से मिलने आए हैं। अगर अध्यक्ष नहीं मिलते हैं तो हम यही धरना देंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से मिले बिना वो नहीं जाएंगे। अभ्यर्थी जमकर हंगामा कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लाइब्रेरियन (LET) का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। अभ्यर्थियों का दावा है कि उनके फिल्ड में पिछले 17 साल से कोई बहाली नहीं हुई है।
क्यों नाराज हैं छात्र?
गौरतलब हो कि, पटना में लाइब्रेरियन (LET) की बहाली को लेकर कई सालों से आंदोलन चल रहा है। खासकर 2008 के बाद से कोई भर्ती नहीं होने और करीब 10,000 पद खाली होने के कारण लगातार आंदोलन जारी है। छात्र नई नियमावली के बावजूद विज्ञापन जारी न होने, आउटसोर्सिंग की आशंका और LET परीक्षा में देरी से नाराज हैं। जिसके कारण हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।