National teacher award – बिहार के तीन शिक्षकों का हुआ चयन, टीचर्स डे पर राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
National teacher award - शिक्षण व्यवस्था में बेहतरीन कार्य के लिए बिहार के तीन शिक्षकों का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। तीनों शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।

Patna - बिहार के तीन शिक्षकों को वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सम्मान देश भर के कुल 45 शिक्षकों को दिया जाएगा। इन चयनित शिक्षकों में किशनगंज की कुमारी निधि, सुपौल के दिलीप कुमार, और नालंदा के डॉ. प्रमोद कुमार शामिल हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान और शिक्षण में नवाचार के लिए पहचानना और सम्मानित करना है।
कुमारी निधि, जो किशनगंज के एक स्कूल की प्रधान शिक्षिका हैं, को उनके नेतृत्व और शैक्षणिक सुधारों के लिए चुना गया है। सुपौल के एक गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत दिलीप कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और विद्यार्थियों के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए इस सम्मान के लिए नामित किया गया है। वहीं, नालंदा सैनिक स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार को भी उनके सराहनीय कार्य और शिक्षण में किए गए प्रयासों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।
इन तीनों शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार न केवल इन शिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह बिहार राज्य के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देता है और अन्य शिक्षकों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।