Tiger in patna - पटनासिटी की गलियों में घूमता दिखा जंगल का टाइगर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Tiger in patna - पटनासिटी की गलियों में बाघ को घूमते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो गई है। जिसके बाद अब पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है।

Tiger in patna - पटनासिटी की गलियों में घूमता दिखा जंगल का ट
पटनासिटी में दिखा बाघ- फोटो : NEWS4NATION

Patnacity -पटना सिटी इलाके में जंगल के टाइगर को घूमते हुए देखा गया। टाइगर की तस्वीर एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गया है। हालांकि वायरल पोस्ट के पुलिस ने युवक से पूछताछ के लिए उसे  हिरासत में ले लिया है। साथ ही युवक के बयान के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है। फिलहाल, बाघ के घूमने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है।

पूरी घटना मेहंदीगंज की बताई जा रही है. जहां श्रीराम कॉलोनी में बुधवार को सौरभ कुमार नाम के एक युवक ने कॉलोनी में बाघ देखने का दावा किया। सौरभ ने बताया कि उन्होंने अपनी छत से गली में बाघ देखा था। फोटो खींचकर परिवार वालों को सूचित किया था। उसने बताया कि वह  बाघ का वीडियो बनाना चाह रहा था, लेकिन फोन खराब होने के कारण वह वीडियो  नहीं बना सका। 

थाना प्रभारी किशोर कुणाल झा ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने बाघ देखने का दावा करने वाले युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिल गई है और वे जल्द ही मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे। पुलिस और वन विभाग दोनों इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।