Bihar News: जदयू विधायक पर कसा शिकंजा ! बॉडीगार्ड से EOU ने की पूछताछ, अब होगा लाई-डिटेक्टर टेस्ट

Bihar News: सीएम नीतीश के फ्लोर टेस्ट के दौरान कई विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबर सामने आई थी। ईओयू इस मामले में लगातार जांच कर रहा है। वहीं अब ईओयू लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी में है।

EOU
बॉडीगार्ड से पूछताछ - फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका से जुड़े मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। ताजा कार्रवाई में जदयू विधायक डॉ. संजीव के बॉडीगार्ड से पूछताछ की गई।

बॉडीगार्ड से पूछताछ 

दरअसल, यह मामला तब सामने आया था जब जनवरी-फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर फ्लोर टेस्ट पास किया था। उस समय आरोप लगे थे कि कुछ विधायकों को महागठबंधन में शामिल कराने के लिए करोड़ों रुपये और मंत्री पद का लालच दिया गया। इसी सिलसिले में जदयू विधायक डॉ. संजीव ने 11 फरवरी 2024 को पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

लाई-डिटेक्टर टेस्ट

अब तक ईओयू इस मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती समेत आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी आरोपियों से लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी में है। इस केस में संजय पटेल, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार समेत कई अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं।