Patna Traffic: पटना में 2 दिनों के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
Patna Traffic: राजधानी पटना में लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फ़ैसला किया है।

Patna Traffic: राजधानी पटना में लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फ़ैसला किया है। यह व्यवस्था 18 और 19 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। धनतेरस और दीपावली के मौक़े पर दो दिनों में शहर के प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों और मार्गों पर मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा, ताकि यातायात में कोई बाधा न उत्पन्न हो और लोगों को ख़रीदारी या आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और शव वाहन को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है, ताकि आपातकालीन सेवाओं में कोई व्यवधान न हो। वहीं, छोटी चारपहिया गाड़ियों के लिए प्रशासन ने जेपी गंगा पथ पर अस्थायी पार्किंग की सुविधा दी है। यह सुविधा दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक एक लेन में उपलब्ध रहेगी, ताकि लोग सुरक्षित और सुविधाजनक तरीक़े से अपने वाहन खड़े कर सकें।
पुलिस ने बताया कि खेतान मार्केट और चूड़ी मार्केट क्षेत्र में विशेष रूप से कड़ी यातायात निगरानी रखी जाएगी। इन इलाक़ों में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मछुआ टोली और बारी पथ से बाकरगंज की ओर जाने वाले किसी भी मालवाहक वाहन को अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहन चालकों को दिनकर गोलंबर के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचने की हिदायत दी गई है।
इसके अतिरिक्त, दिनकर गोलंबर से साहित्य सम्मेलन और नाला रोड की दोनों दिशाओं में भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बाकरगंज से मछुआ टोली की ओर तथा कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर जाने वाले मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। वहीं, बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड की ओर किसी भी मालवाहक वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रशासन ने अपील की है कि लोग ख़रीदारी या अन्य कार्यों के लिए निकलते समय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के निर्देशों में सहयोग दें। दीपावली के शुभ अवसर पर यह व्यवस्था शहर में सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि पटना की सड़कें रौशनी और उल्लास के इस पर्व पर बिना किसी जाम या अव्यवस्था के चमक उठें।