Bihar Teacher news - टीआरई -4 और एसटीईटी का इंतजार खत्म, जानें कब होगी परीक्षा, इस दिन जारी होगा रिजल्ट
Bihar Teacher news - बिहार में टीआरई -4 और एसटीईटी परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी गयी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दोनों परीक्षा को लेकर जानकारी साझा की।

Patna - बिहार में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी टीआरई-4 का इंतजार कर रहे हैं। अब बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी ने नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार इसी साल टीआरई-4 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि रिजल्ट के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा। इसकी जानाकारी शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षकों की भर्ती और परीक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि राज्य में TRE 4 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 20 से 26 जनवरी के बीच जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि STET परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया सितम्बर माह से शुरू होगी। 4 सितंबर को STET के अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी में थे, लेकिन शिक्षा विभाग ने उससे पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती और परीक्षा की प्रक्रिया तय समय पर होगी।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि TRE 4 में कितनी रिक्तियां आएंगी, इसकी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की संख्या फिलहाल सभी जिलों से प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं।जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, रिक्तियों का ब्योरा BPSC को भेज दिया जाएगा।
मंत्री ने आगे बताया कि TRE 4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होगी और इसका परिणाम 20 से 26 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट समय-सीमा मिल गई है।