LATEST NEWS

Cancer Hospital In India : भारत में अब कैंसर के दो बड़े अस्पताल, जिसके संचालन का इंतजाम करते हैं ‘हनुमान जी’, जानिए विस्तार से...

Cancer Hospital In India : देश में हनुमान जी के दो भक्तों ने मिलकर कैंसर को हराने का बीड़ा उठाया है. इन्होने कैंसर अस्पताल की नीव रखी. जहाँ कम पैसों में मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी...पढ़िए आगे

Cancer Hospital In India : भारत में अब कैंसर के दो बड़े अस्पताल, जिसके संचालन का इंतजाम करते हैं ‘हनुमान जी’, जानिए विस्तार से...
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल - फोटो : social media

N4N DESK : देश में अब बजरंगबली की कृपा से दो कैंसर अस्पताल संचालित किये जायेंगे। दुसरे अस्पताल की आधारशिला आज खुद के देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने रखी है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। जहाँ उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम के साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो सरहद पर खड़े जवानों की बात करता तो खेत में खड़े किसानों की बात करता है। उन्होंने कहा कि पीएम संतो और महंतों की बात करते हैं। उनका विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। गौरतलब है की धीरेन्द्र शास्त्री खुद को बजरंगबली का भक्त बताते है। 

बता दें की बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल बनाया जायेगा। अस्पताल 25 एकड़ में फैला होगा और 200 करोड़ रुपये की लागत से तीन साल में बनकर तैयार होगा। यहां गरीबों का मुफ्त इलाज होगा और अन्य मरीजों को कम खर्च में इलाज मिलेगा। विदेशी डॉक्टर भी इस अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल में फूड कोर्ट, प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। बता दें की मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम”, जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि बागेश्वर धाम में लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं। यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं आपकी समस्या और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, जिसे दुनिया बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है, के माध्यम से समाधान करवाते हैं।

इसके पहले पटना के फुलवारीशरीफ में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की गयी है। यह एक अत्याधुनिक, 618 बिस्तरों वाला व्यापक कैंसर अस्पताल है, जिसे 12 दिसंबर 1998 में चरणों में स्थापित किया गया था और इसका प्रबंधन प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में किया जाता है। इस अस्पताल का उद्घाटन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने किया। एक तरह से कहा जाए तो हनुमान मंदिर में चढऩे वाला नैवेद्यम् कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीडि़त मरीजों के लिए संजीवनी बूटी बनकर उभरा। कैंसर संस्थान में मरीजों का कम कीमत में इलाज तो होता ही है, तीन वक्त का भोजन भी नि:शुल्क मिलता है। पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल इसके संस्थापक थे, जिनका निधन 2024 में हो गया।  

वंदना शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks