Pana High Court: पटना हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त जजों ने ली शपथ, चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

Pana High Court: पटना हाईकोर्ट दो नवनियुक्त जजों रितेश कुमार और प्रवीण कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने दिलाई।

Two Newly Appointed Judges Take Oath at Patna High Court
: पटना हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त जजों ने ली शपथ- फोटो : reporter

Pana High Court: पटना हाईकोर्ट दो नवनियुक्त जजों  रितेश कुमार और प्रवीण कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने दिलाई।यह शपथ ग्रहण समारोह आज 8 जनवरी, 2026 को  शताब्दी भवन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कई माननीय जज,महाधिवक्ता , अधिवक्तागण,पूर्व जज और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।इनके शपथ ग्रहण के साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या चीफ जस्टिस समेत 37 हो गई है। 

इन दोनों न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या मुख्य न्यायाधीश सहित 37 हो गई है। हालांकि, आंकड़े यह भी बताते हैं कि अभी न्याय की राह पूरी तरह आसान नहीं हुई है। पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, ऐसे में अब भी 16 पद रिक्त बने हुए हैं।