Bihar Airport News: बिहार को मिले 6 नए एयरपोर्ट, नीतीश सरकार और AAI में हुआ समझौता, जानिए कहां-कहां बनेगा हवाई अड्डा

Bihar Airport News: बिहार को 6 नए एयरपोर्ट मिल गए हैं। एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही नीतीश सरकार और एएआई में समझौता हुआ है...

Bihar 6 new airports
Bihar 6 new airports- फोटो : social media

Bihar Airport News: बिहार में 6 नए एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार और एएआई के बीच समझौता हो हया है। दरअसल, नीतीश राज्य सरकार और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच छह नए एयरपोर्टों के निर्माण को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।


इस समझौते के तहत बिहार के बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहरसा, मधुबनी और मुंगेर में नए हवाईअड्डे विकसित किए जाएंगे। वहीं, एएआई के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए इन एयरपोर्ट परियोजनाओं की शिलान्यास प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। 


यह सभी एयरपोर्ट केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं, जिसके तहत नागर विमानन मंत्रालय पहले ही प्रत्येक हवाई अड्डे के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे चुका है। मालूम हो कि, सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इन परियोजनाओं के पहले चरण के लिए 150 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस पहल से राज्य के कई जिलों को हवाई संपर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी और स्थानीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।