Bihar News: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सम्राट चौधरी भी मौजूद, सियासी हलचल तेज

Bihar News: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहुंचे हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौके पर मौजूद हैं।

सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे शिक्षा मंत्री
सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे शिक्षा मंत्री - फोटो : reporter

Bihar News:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश से मिलने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीएम आवास पहुंचे हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सुबह सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। 

सीएम नीतीश से मिले केंद्रीय शिक्षा मंत्री 

इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा MLC संजय मयूख समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे। बिहार चुनाव से पहले एनडीए के दो बड़े नेताओं की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग को लेकर इस मुलाकात में महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट