Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राजद पर कसा तंज, कहा लालू यादव ने खाया चारा, युवराज तेजस्वी खायेंगे बिहार का भाईचारा

Bihar Politics : केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लालू तेजस्वी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की लालू यादव ने चारा खाया है. जबकि उनके युवराज भाईचारा खा जायेंगे......पढ़िए आगे

Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राजद पर कस
राजद पर केन्द्रीय मंत्री ने कसा तंज - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में जंगल राज के पुराने दौर को याद करते हुए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आईना दिखाया है। मांझी ने कहा है कि बिहार आज भी लालू–राबड़ी शासनकाल के जंगल राज को नहीं भूला है। 

मांझी ने कहा की बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सनसनी फैलाकर लालू और तेजस्वी सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं लेकिन जंगल राज के दौर को देखने वाले और अपने माता–पिता से उस दौर की कहानी सुनने वाले युवा कभी नहीं चाहेंगे कि बिहार उस खौफनाक दौर में वापस लौटे। 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि कांग्रेस की भूमिका बिहार में जंगल राज के परमेश्वर की रही है। लालू–राबड़ी शासनकाल में बिहार और बिहारियों ने जो दर्द झेला है उसके लिए कांग्रेस भी कम जिम्मेवार नहीं है। कांग्रेस भी जंगल राज के पाप की भागीदार है।

केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का सपना पाले बैठे हैं। लालू ने जंगल राज के अपने युवराज तेजस्वी को स्पष्ट संदेश दे रखा है कि जिस तरफ उन्होंने खुद चारा खाया।  उसी तरह तेजस्वी यादव बिहार का भाईचारा खा जाएं। हालांकि उनका यह सपना बिहार की जनता कभी सच नहीं होने देगी।