New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद जहां एक ओर परिजनों में चीख पुकार मची है तो वहीं दूसरी ओर राजनीति भी जोरों पर है। राजद सुप्री लालू यादव ने नई दिल्ली हादसे को लेकर दुख जताया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बवाल मच गया। उन्होंने कुंभ को फालतु करार दिया है। लालू यादव ने कहा कि "कुंभ का क्या मतलब है, फालतु है कुंभ"। लालू के इस बयान को लेकर अब रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू यादव के बयान का विरोध करते हुए कहा कि लालू यादव पर मुकदमा दर्ज होगा।
राजनीति कर रहे लालू
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू यादव के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि दुःख की बात यह है कि जब एक दुखद घटना हुई है, तब भी लालू जी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, लेकिन लालू यादव हर चीज को राजनीति से जोड़ देते हैं। इतने वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्हें समझना चाहिए कि कहां राजनीति करनी चाहिए और कहां नहीं। रेल मंत्री भी रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि घटना के बाद जांच होती है। फिर सच्चाई सामने आती है। इस तरह की दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
कुंभ पर लालू यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
कुशवाहा ने लालू यादव द्वारा कुंभ को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि "लालू यादव जिस उम्र में हैं, हो सकता है कि कभी-कभी कुछ बातें निकल जाती हों, लेकिन यह करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। कुंभ स्नान कोई जबरदस्ती नहीं करा रहा। लोग स्वेच्छा से जा रहे हैं। लेकिन लालू यादव का बयान संविधान और कानून के तहत आपत्तिजनक हो सकता है। किसी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करे। उनका यह बयान करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है और इस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।"
लालू का बयान
दरअसल, लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, बहुत ही दुखद घटना घटी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि ये रेलवे की विफलता है, रेलवे की गलती है और रेलवे की लापरवाही के वजह से इनते लोगों की मौत हुई है। हमें इसका अफसोस है।
रेल मंत्री लें जिम्मेवारी
उन्होंने आगे कहा कि, रेल मंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। वहीं महाकुंभ को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उनसे जब कुंभ में बढ़ रहे भीड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ'।"
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट