Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन पर भावुक हुए पिता, राहुल द्रविंद को दिया धन्यवाद, CM नीतीश देंगे 10 लाख की सम्मान राशि

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम दुनिया भर में रौशन किया है। अपने बेटे की उपलब्धि पर वैभव के पिता ने भावुक बयान दिया है। आइए जानते हैं उनके पिता का क्या कहना है...

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi - फोटो : social media

Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव द्वारा रचा गया यह इतिहास न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस अवसर पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच श्री राहुल द्रविड़ के प्रति विशेष आभार जताया है।

BCA अध्यक्ष और राहुल द्रविड़ को दिया धन्यवाद

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी जी ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे। उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।" उन्होंने आगे कहा, "हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया। वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस उपलब्धि से गर्वांवित हैं।"

बेटे की उपलब्धि पर भावुक हुए पिता

वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से आशीर्वाद और समर्थन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वैभव इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखे, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम रोशन करे और बिहार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाता रहे। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।" वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है और बिहार से निकलने वाली नई प्रतिभाओं के लिए एक नई राह खोल दी है।

Nsmch

सीएम नीतीश ने किया 10 लाख का सम्मान राशि देने का  ऐलान

मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जी से 12 दिसम्बर 2024 को 01 अणे मार्ग में मुलाकात की थी तथा मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। सीएम नीतीश ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रूपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय क्रिकेट में एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि, "पूरे बिहार और देश को वैभव पर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए कई नए कीर्तिमान स्थापित करें और देश का नाम रौशन करें।"

Editor's Picks