आलीशान बंगला और मिले लाखों रुपए नगदी, निगरानी की गिरफ्त में आए जिला कृषि अधिकारी के पास मिली अकूत संपत्ति
बिहार का निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी सक्रियता से डटा हुआ है । ब्यूरो ने नववर्ष 2026 के शुरुआती तीन दिनों के भीतर ही भ्रष्टाचार के कुल 03 मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की है ।
Patna - कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद बिहार का निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी सक्रियता से डटा हुआ है । ब्यूरो ने नववर्ष 2026 के शुरुआती तीन दिनों के भीतर ही भ्रष्टाचार के कुल 03 मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की है ।
मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी 19 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
निगरानी ब्यूरो की टीम ने आज सुबह (03 जनवरी) बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक (आत्मा), सुधीर कुमार को 19,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । परिवादी ने आरोप लगाया था कि संविदा पर पुनर्योगदान कराने के नाम पर उनसे पहले ही 1.81 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी थी और योगदान के तुरंत बाद फिर से रिश्वत की मांग की जा रही थी ।
तलाशी में मिला कुबेर का खजाना: 11 लाख कैश और सोने के जेवरात
गिरफ्तारी के बाद जब ब्यूरो की टीम ने आरोपी सुधीर कुमार के पटना स्थित तीन मंजिला भवन की तलाशी ली, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए । उनके घर से 11 लाख रुपये से अधिक की नकदी, 250 ग्राम से अधिक सोने एवं चांदी के जेवरात और निवेश से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं । फिलहाल उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास और कार्यालयों की भी गहन तलाशी जारी है ।
नवादा में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया
इससे पूर्व 02 जनवरी को निगरानी ब्यूरो ने नवादा जिले के अकबरपुर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक (SI) प्रमोद कुमार को 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था । वहीं 01 जनवरी को बिहटा के औद्योगिक पार्क निर्माण हेतु अधिग्रहित जमीन के मुआवजे में 55 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया । इस कांड में तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मियों सहित कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है ।
सराहनीय कार्य के लिए 53 कर्मियों को नकद पुरस्कार
कड़ाके की ठंड और अवकाश के दिनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निगरानी ब्यूरो की टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए महानिदेशक ने विशेष पुरस्कार की घोषणा की है । इस कार्रवाई में शामिल सभी स्तर के 53 पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए तीन-तीन हजार रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।
Report - anil kumar