Bihar News : बिहार में 4316 क्रियाशील पैक्सों के सीएससी से ग्रामीणों को मिल रही 300 से अधिक सेवाएं, इतने करोड़ का हुआ व्यवसाय

Bihar News : बिहार में 4316 क्रियाशील पैक्सों के सीएससी से ग्रामीणों को 300 से अधिक सेवाएं मिल रही है. यहाँ अबतक 4 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हो चूका है.......पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में 4316 क्रियाशील पैक्सों के सीएससी से ग
किसानों को मिल रही सुविधाएं - फोटो : social media

PATNA : राज्य में पैक्सों के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना रहे हैं। इसका उपयोग छात्रों से लेकर किसान तक कर खुद को सशक्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रथम चरण में 4,477 पैक्सो का कंप्यूटरीकरण किया गया है, अभी तक राज्य के 5,987 पैक्सो की सीएससी आईडी क्रिएट की जा चुकी है जिसमें से 4,316 पैक्स क्रियाशील हैं, पैक्सो में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से 4.5 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया गया है। 

पैक्सो में सीएससी की स्थापना से ग्रामीण किसानों को 300 से अधिक सेवाएं स्थानीय स्तर पर उनके गांव में ही उपलब्ध है। इस कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना से ग्रामीणों को रेल,बस, हवाई जहाज का टिकट, आयुष्मान कार्ड, ई -श्रम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य कई सेवाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके लिए अब उन्हें शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं है। राज्य के 4,316 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) क्रियाशील होने पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इन सीईसी सेंटरों के जरिए गांव-गांव में लोगों की जिंदगी आसान हो रही है और उन्हें अनेकों प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिल रही है।

वहीं जिन पैक्सों में अब तक सीएससी सेंटर क्रियाशील नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द क्रियाशील कर दिया जाएगा। सहयोग समितियों की निबंधक इनायत खान ने इन्हें क्रियाशील बनाने के लिए पिछले दिनों सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को विभागीय गाइडलाइन का प्राथमिकता के साथ पालन करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर की सेवा उपलब्ध कराना किसानों के हक़ में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि जिन पैक्सों में सीएससी आईडी हारे हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष के नाम से है, उसे प्रबंधक के नाम से करवाया जाए।