Maner News: मनेर में मासूम की मौत से भड़के ग्रामीणों का उबाल, घेरा थाना आगजनी और बवाल ज़ारी

Patna News: मनेर में नाबालिग की नृशंस हत्या के बाद दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने किया आगजनी,आक्रोशित लोगों ने किया थाने का किया घेराव.आक्रोशित लोगों द्वारा मनेर थानेदार को निलंबित करने की कर रहे है मांग.

Maner News: मनेर में मासूम की मौत से भड़के ग्रामीणों का उबाल,
मनेर में मासूम की मौत से भड़के ग्रामीणों का उबाल, घेरा थाना आगजनी और बवाल ज़ारी - फोटो : News4nation

N4N डेस्क: पटना में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक छात्रा की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इस बार 11 साल की एक मासूम बच्ची मनेर के महिनावा गांव में गुरुवार को एक नाबालिक बच्ची का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई. घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया.गुस्साए ग्रामीणों ने मनेर-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती है और समय रहते शिकायत दर्ज नहीं की. इसको लेकर ग्रामीणों में उबाल देखा जा रहा है. 

पुलिस ने किया दावा काण्ड का किया उद्भेदन 

वही पटना पुलिस द्वारा अब इस मामले में बड़ा दावा करते हुए बताया है कि कि गुरुवार की सुबह महिनावों बगीचा के पास अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ अपहृता का शव बरामद हुआ.काण्ड की गंभीरता को देखते हुए तकनिकी शाखा, FSL की टीम एवं डॉग स्क्वायड एवं सीसीटीवी एक्सपर्ट के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संग्रह किया गया.काण्ड के उद्भेदन हेतु नगर पुलिस पश्चिमी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-2 के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया. इस टीम ने कथित तौर पर महज 6 घंटे में सफल उद्भेदन कर घटना में शामिल भोला राय, उम्र 48 वर्ष, हरिगोविन्द राय, जो स्थानीय निवासी है को धर दबोचा और दावा किया की कि अनुसंधान के कम में ज्ञात हुआ कि पूर्व से इसका आचरण बच्ची को लेकर संदिग्ध रहा है. इसी के द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म कर अपना पहचान छुपाने हेतु बच्ची को मारकर अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया. विदित हो कि जहाँ पर बच्ची का शव बरामद हुआ है, उसी बगीचा का अभियुक्त देखरेख का काम करता है.

थाना का घेराव आगजनी और बवाल 

इस घटना के बाद से  इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मनेर में दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने  और समय रहते शिकायत दर्ज नहीं की करने का आरोप लगाया और फिर आक्रोशित लोगों ने थाने का न केवल घेराव किया है बल्कि आक्रोशित लोगों ने मनेर थानेदार को निलंबित करने की मांग करते हुए थाने के गेट पर आगजनी करते हुए जमकर बवाल कर हंगामा कर रहे है. इस की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी वेस्ट समेत बड़ी सख्या में आसपास के थानेदार दल बल के साथ पहुचे है. वही दूसरी तरफ इस वारदात के बाद पूरे मनेर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और लापरवाह पुलिस  के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो मासूम की जान बच सकती थी.

मनेर की यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर रही है कि मासूम बेटियां आखिर कब सुरक्षित होंगी? परिजनों का दर्द और ग्रामीणों का गुस्सा इस बात का सबूत है कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष निगेहबानी की आवश्यकत है. वही पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) द्वारा गर्मिनो से बातचीत कर वस्तुस्थिति अवगत करा रहे है.