Bihar Politics: चुनाव आया तब.... VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला
Bihar Politics: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सवाल पूछा है कि, बिहार के युवकविहीन गाँव पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का मुंह क्यों नहीं खुल रहा?

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधा। मुकेश सहनी ने कहा कि यह बिहार के लोगों की ताकत है कि मोदी जी और अमित शाह चुनाव आने की आहट के बाद बिहार पहुंचने लगे हैं। लेकिन उन्हें बताना पड़ेगा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा, बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी?
उन्होंने कहा कि बिहार के कई गाँव आज पलायन के कारण युवकविहीन हो चुके हैं। लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनका मुंह क्यों नहीं खुल रहा? उन्होंने कहा कि इनकी मंशा बिहार को मजदूर सप्लाई वाला प्रदेश बनाकर रखने की है।
सहनी ने कहा कि आज जब चुनाव आया, तो मुख्यमंत्री जी को बिहार में उद्योग लगाने की चिंता बढ़ी है। सही अर्थ में उनकी चिंता उद्योग लगाने की नहीं, वोट जुटाने की है। वे फिर से लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल नीतीश कुमार की सरकार और 11 साल मोदी जी की सरकार में बिहार के लोगों को क्या लाभ मिला?
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की नीति और नियत साफ है। हमारी नियत नया बिहार बनाने की है, जिसमें लोगों को नौकरी और रोजगार अपने जिलों में मिल सके। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बने, ताकि लोग पढ़ाई और इलाज के लिए दूसरे राज्यों में न जाएं।