बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी, अब 14 तारीख पर सभी पार्टियों की होगी नजर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी, अब 14 तारीख पर सभी

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है। छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के बाद आज दूसरे चरण की वोटिंग भी शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। दूसरे चरण में लगभग 70 परसेंट के आसपास वोटिंग हुई है। अब बिहार की 14 करोड़ की जनता, सभी राजनीतिक दलों सहित देश भर के लोगों की निगाहें 14 नवंबर पर लग गई है। इस दिन बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी।

नीतीश या तेजस्वी

14 नवंबर को यह फैसला होगा कि बिहार में नीतीश कुमार लगातार पांचवीं बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगे या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी
 वोटरों ने बनाया रिकॉर्ड

इस बार विधानसभा चुनाव में वोटरों ने अपनी ताकत दिखाई है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग 65 से 70 परसेंट के बीच हुई है। जिसमें प्रवासी वोटर्स की संख्या अधिक   है। इनका वोट बिहार में निर्णायक साबित होगा।